भारत में लॉन्च हुआ Simple OneS इलेक्ट्रिक स्कूटर, इन कंपनियों के ईवी मॉडल्स को देगा टक्कर
punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 12:52 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Simple Energy ने अपना Simple OneS इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.39 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। ग्राहक Simple OneS को चार रंगों- Brazen Black, Grace White, Azure Blue और Namma Red में खरीद सकते हैं। इस स्कूटर का मुकाबला Ola, Ather, TVS, Bajaj जैसे प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा।
फीचर्स
इस स्कूटर में 35 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज, 770 मिमी सीट हाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 5G e-SIM, Wifi, 7 इंच का टचस्क्रीन डैशबोर्ड, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ओटीए अपडेट्स, फाइंड माई व्हीकल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रीजेनेरेटिव और रैपिड ब्रेकिंग सिस्टम और पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
बैटरी और मोटर
Simple OneS में 3.7 kWh की क्षमता वाली फिक्स बैटरी दी गई है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 181 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसके अलावा स्कूटर में 8.5 kW की मोटर लगी है, जो इसे 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड तक 2.55 सेकंड में पहुंचने की क्षमता देती है। इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटे तक है। इस स्कूटर में चार राइडिंग मोड्स – इको, राइड, डैश और सोनिक दिए गए हैं।