Good News! 2026 में लॉन्च होगी New Gen. KIA Seltos, कंपनी ने शेयर किया टीजर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 05:35 PM (IST)

ऑटो डेस्क: किआ के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। कंपनी 10 दिसंबर को न्यू- जेनरेशन सेल्टॉस को अनवील करने वाली है। इसके लिए कंपनी ने एक टीजर शेयर किया है। इसमें इसका पूरा डिज़ाइन बदला हुआ दिख रहा है और यह किआ के लिए एक बिल्कुल नई डिज़ाइन भाषा का परिचय देती है।

टेलुराइड से प्रेरित है डिज़ाइन

अगली पीढ़ी की सेल्टोस में किआ के ग्लोबल मॉडल्स जैसे टेलुराइड से मिलते-जुलते डिज़ाइन संकेत दिखाई देते हैं।

PunjabKesari

एक्सटीरियर डिज़ाइन

इसके फ्रंट में क्रोम से सजी एक चौड़ी 'टाइगर फेस' ग्रिल दी है। ग्रिल के दोनों ओर नुकीले वर्टिकल डेटाइम रनिंग लैंप (DRL) लगे हैं। मुख्य हेडलाइट यूनिट ग्रिल के किनारों के भीतर स्थित हैं और इनमें C-आकार के, वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल LED सिग्नेचर शामिल हैं। सामने के निचले हिस्से में एक मोटी सिल्वर स्किड प्लेट लगी है। टीज़र में DRL और हेडलाइट्स के लिए LED वेलकम एनिमेशन फ़ीचर भी दिखाया गया है। इसमें ऊपर की ओर पैनोरमिक सनरूफ भी है।

साइड और रियर प्रोफाइल

नई सेल्टोस की सबसे खास बात इसके रिट्रैक्टेबल डोर हैंडल हैं, जो लग्जरी कारों में देखने को मिलते हैं। इसमें काले रंग के पिलर, शानदार क्लैडिंग, ब्लैक रूफ रेल्स, साटन क्रोम ट्रिम और बिल्कुल नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की ओर नई सेल्टोस में एक एलईडी लाइट बार है जो किआ कैरेंस और क्लैविस मॉडल से काफी मिलता-जुलता है। इसके साथ ही इसमें स्लीक रूफ स्पॉइलर और मस्कुलर सिल्वर स्किड प्लेट भी है।

PunjabKesari

भारत में लॉन्च और मुकाबला

10 दिसंबर को कोरिया में अनवील किया जाएगा, जिसके बाद साल 2026 में इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। ऐसी उम्मीद है कि अगले साल की पहली छिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। राइवल्स के मामले में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, टाटा सिएरा, मारुति सुजुकी विक्टोरिस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, होंडा एलिवेट, फॉक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टोर और जल्द आने वाली रेनॉल्ट डस्टर से होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News