2025-26 में Maruti करेगी बड़ा धमाका! एक के बाद एक लॉन्च करेगी ये धांसू कारें, देखें लिस्ट
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 05:15 PM (IST)
नेशनल डेस्क: मारुति सुजुकी आने वाले महीनों में भारतीय कार बाजार में बड़ा बदलाव लाने वाली है। पेट्रोल कारों पर फोकस रखने वाली यह कंपनी अब इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर जोर दे रही है। 2025 और 2026 के दौरान कंपनी तीन नई कारें लॉन्च करने की तैयारी में है। एक फुल इलेक्ट्रिक SUV, एक अपडेटेड बेस्टसेलर और एक दमदार स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल। ये तीनों कारें अपने-अपने सेगमेंट में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा खड़ी कर सकती हैं।
नीचे देखें मारुति सुजुकी की आने वाली तीन बड़ी लॉन्चिंग की पूरी जानकारी—
Maruti Suzuki e-Vitara कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV (लॉन्च: 2 दिसंबर 2025) मारुति अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara को 2 दिसंबर 2025 को बाजार में उतारने जा रही है। इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में प्रदर्शित किया जा चुका है। यह कार गुजरात के हंसलपुर प्लांट में बन रही है और लॉन्च के बाद Hyundai Creta EV, Tata Harrier EV और MG Windsor EV से सीधी टक्कर देगी।
e-Vitara के फीचर्स और रेंज
➤ 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
➤ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
➤ मल्टी-कलर एंबिएंट लाइटिंग
➤ 10-वे इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट
फिक्स्ड ग्लास सनरूफ
बैटरी और रेंज
➤ दो बैटरी ऑप्शन: 49 kWh और 61 kWh
➤ बड़ा बैटरी पैक दे सकता है 500+ km की रेंज
➤ एक बार चार्ज पर लंबी दूरी का दावा इस SUV को खास बनाता है
Maruti Suzuki Brezza Facelift आएगा नए लुक और लेवल-2 ADAS के साथ 2026 में लॉन्च होने वाली नई Brezza Facelift की टेस्टिंग की झलक हाल ही में सामने आई है। इस अपडेट में इसका फ्रंट लुक और ज्यादा शार्प और मॉडर्न किया जाएगा। साथ ही फीचर्स भी अपग्रेड होकर मिलेंगे।
Brezza Facelift का इंजन
कार में मौजूदा मॉडल वाला ही 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन दिया जाएगा—
➤ पावर: 102 BHP
➤ टॉर्क: 137 Nm
➤ गियरबॉक्स
5-स्पीड मैनुअल
➤ 6-स्पीड ऑटोमैटिक
➤ बड़े बदलाव
➤ लेवल 2 ADAS फीचर्स मिलने की उम्मीद
➤ फ्रंट डिजाइन में बड़े बदलाव
➤ इन्टीरियर टेक्नोलॉजी अधिक एडवांस
Maruti Suzuki Fronx Hybrid सबसे किफायती स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड SUV
मारुति अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV Fronx का स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वर्ज़न भी तैयार कर रही है। इसमें कंपनी अपना खुद का डेवलप किया हुआ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम देने वाली है। इसके 2026 के मध्य तक लॉन्च होने की संभावना है।
Fronx Hybrid का माइलेज और टेक्नोलॉजी
माइलेज उम्मीद: 35 kmpl से ज्यादा
➤ लेवल 2 ADAS फीचर्स मिलने की संभावना
➤ एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल
➤ लेन कीप असिस्ट
➤ लेन डिपार्चर वार्निंग
क्यों खास है?
कम कीमत में इतना माइलेज और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी इसे अपने सेगमेंट में बेहद आकर्षक बना सकती है।
