Toyota के इस SUV पर मिल रहा 96100 रुपए तक भारी डिस्काउंट, Creta और Seltos से सीधी टक्कर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 05:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क : अगर आप नई हाइब्रिड SUV खरीदने का सोच रहे हैं, तो दिसंबर 2025 आपके लिए बेहद खास साबित हो सकता है। टोयोटा की Urban Cruiser Hyryder पर कंपनी ने बंपर डिस्काउंट पेश किया है, जो ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर साबित हो रहा है। आइए जानते हैं कीमत, फीचर्स और माइलेज के बारे में विस्तार से।

Toyota Urban Cruiser Hyryder पर डिस्काउंट
Gaadiwaadi की रिपोर्ट के अनुसार, इस SUV के हाइब्रिड वेरिएंट पर कुल ₹96,100 तक की छूट दी जा रही है। इसमें ₹26,000 का कैश डिस्काउंट, ₹40,000 का एक्सचेंज बोनस, ₹6,500 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और ₹23,600 की वारंटी शामिल है। इसके अलावा ग्राहकों को ₹50,000 का लॉयल्टी बोनस भी मिलेगा। वहीं, CNG वेरिएंट पर ₹74,000 तक की छूट मिल रही है, जिसमें ₹45,000 कैश, ₹25,000 एक्सचेंज, ₹4,000 कॉर्पोरेट और ₹50,000 का लॉयल्टी बोनस शामिल है।

कीमत
इस SUV का पेट्रोल वेरिएंट ₹10,94,800 (एक्स-शोरूम) से ₹18,47,900 (एक्स-शोरूम) तक उपलब्ध है। CNG वेरिएंट की कीमत ₹13,33,300 से ₹15,29,300 और हाइब्रिड वेरिएंट ₹16,45,700 से ₹19,76,300 तक है। टोयोटा Urban Cruiser Hyryder की टक्कर Maruti Suzuki Grand Vitara, Kia Seltos, Honda Elevate, Hyundai Creta, MG Astor, Skoda Kushaq, Mahindra Scorpio N और Classic जैसी SUVs से होती है।

माइलेज
कंपनी की आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यह SUV 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 45 लीटर का फ्यूल टैंक है, यानी फुल टैंक पर यह SUV लगभग 1,258 किलोमीटर तक चल सकती है।

फीचर्स
SUV में 9 इंच की टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें ABS के साथ EBD, 6 एयरबैग्स, हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, TPMS और ISOFIX माउंट्स मौजूद हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News