EV खरीदने का सही मौका! साल खत्म होने से पहले इलेक्ट्रिक कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 04:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कार निर्माता कंपनियां वर्ष 2025 के अंतिम हफ्तों में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EVs) की बिक्री बढ़ाने के लिए भारी डिस्काउंट स्कीम लेकर सामने आई हैं। पेट्रोल और डीज़ल कारों में टैक्स कटौती के बाद खरीदारों की प्राथमिकता में बदलाव और EV की मांग में गिरावट के कारण कंपनियों ने इन्वेंट्री खाली करने के लिए यह कदम उठाया है।

सभी प्रमुख मॉडल पर डिस्काउंट स्कीम
कंपनियों ने ऑफर्स को केवल कुछ मॉडल तक सीमित नहीं रखा, बल्कि अपने पूरे इलेक्ट्रिक लाइनअप पर लागू किया है।

हुंडई, किआ, महिंद्रा, टाटा मोटर्स और JSW MG जैसी कंपनियां इस छूट में शामिल हैं।

टाटा Curvv EV और महिंद्रा XEV 9e पर लगभग ₹3.5 लाख तक के लाभ मिल रहे हैं।

JSW MG ने Mid-Night Carnival के तहत Comet EV पर लगभग ₹1 लाख और कुछ ZS EV ट्रिम्स पर ₹1.35 लाख की कटौती की है।

PunjabKesari

GST में बदलाव का असर
इस इंसेंटिव लहर का मुख्य कारण 22 सितंबर 2025 को ICE कारों पर GST में कमी है। इससे इलेक्ट्रिक वाहनों का मूल्य लाभ घट गया और पहले जैसी कीमत तुलना अब नहीं रही। पहले EV और ICE कारों के बीच तुलना संतुलित थी, लेकिन अब ICE कारों की कीमतें कम होने के कारण EV की अपील कमजोर हुई।

बिक्री और रजिस्ट्रेशन ट्रेंड
कई ब्रांड आने वाले मॉडल-ईयर से पहले 2025 स्टॉक खत्म करने में लगे हुए हैं। नवंबर 2025 में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री लगभग 14,700 यूनिट रही, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 63% अधिक है। फिर भी EV की हिस्सेदारी घटकर 3.7% रह गई, जबकि GST में बदलाव से पहले यह 5% थी।

अक्टूबर और नवंबर के रजिस्ट्रेशन डेटा भी यही संकेत देते हैं: कुल पैसेंजर वाहन बाजार में तेजी आई, लेकिन EV का हिस्सा 3-4% के स्तर पर स्थिर रहा। महिंद्रा का कहना है कि उनकी स्कीम EVs और ICE दोनों पर लागू है, लेकिन BEVs पर विशेष ध्यान दिया गया है क्योंकि उनके इलेक्ट्रिक ओरिजिन लाइनअप का पहला साल पूरा हो गया है।

PunjabKesari

लग्जरी EVs और भविष्य की तैयारी 
लग्ज़री इलेक्ट्रिक कारें इन भारी कटौतियों से अलग हैं। प्रीमियम सेगमेंट में डिस्काउंट कम हैं और कुछ मॉडल वेटिंग लिस्ट पर हैं। BMW iX1, जो भारत में ब्रांड के अधिकांश EV बिक्री में जिम्मेदार है, का वेटिंग पीरियड लगभग चार महीने है। ज़ीरो-एमिशन (Zero-Emission) स्पेस 2026 में अगले चरण में जाने के लिए तैयार है, जब विभिन्न सेगमेंट में कई नए मॉडल लॉन्च होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News