चक्रवाती तूफान ''फनी'' को लेकर सिक्किम में अलर्ट

punjabkesari.in Friday, May 03, 2019 - 11:44 PM (IST)

गंगटोकः सिक्किम सरकार के भीषण चक्रवाती तूफान 'फनी' के प्रभाव की आशंका को देखते हुए चेतावनी जारी की है। भूमि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव रिंजिंग चेवांग भूटिया ने कहा, ‘‘राज्य के कई हिस्सों में तीन मई की रात से पांच मई तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है।''

उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को सचेत रहने तथा घटनाक्रम पर नजर रखने को कहा है। यह परामर्श मौसम विभाग द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर जारी किया गया है। फनी ओडिशा, पश्चिम बंगाल तथा आंध्र प्रदेश में प्रवेश कर चुका है। मौसम विभाग ने बताया कि विशेषज्ञों को उम्मीद है कि फोनी आगामी पांच मई से बंगलादेश की ओर मुड़ जाएगा, लेकिन इससे पहले इसके पर्वतीय क्षेत्र से टकराने का अनुमान है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News