10 देशों के सिख युवक आईसीसीआर की ‘तख्त यात्रा'' में लेंगे भाग

punjabkesari.in Thursday, Oct 31, 2019 - 09:32 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती समारोह के मौके पर विभिन्न देशों के सिख युवकों के लिए तीन दिवसीय ‘‘तख्त दर्शन यात्रा'' का आयोजन करेगी।

आईसीसीआर के अध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे ने बृहस्पतिवार को कहा कि परिषद ‘‘श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं और सार्वभौमिक कल्याण के लिए सिख धर्म के योगदान'' पर अंतरराष्ट्रीय युवा संगोष्ठि का आयोजन भी कर रही है। उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संगोष्ठि के बाद तीन तख्तों पटना साहिब, स्वर्ण मंदिर और नांदेड़ में हजूर साहिब की तीन दिवसीय ‘‘तख्त दर्शन यात्रा'' होगी।

सहस्रबुद्धे ने कहा, ‘‘अमेरिका, ब्रिटेन, मलेशिया, कनाडा, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, सिंगापुर और इटली के करीब 40 सिख युवा तथा भारत के 20 युवक संगोष्ठि में भाग लेंगे।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News