बाबा बर्फानी के दर्शन करने वालों का आंकड़ा लगभग 2 लाख

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 01:00 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

श्रीनगर/जम्मू (कमल) : अमरनाथ यात्रा के 15वें दिन सोमवार को 10,833 श्रद्धालुओं ने पवित्र अमरनाथ गुफा में शोभायमान भोले नाथ अद्भुत स्वरूप हिम शिवलिंग के दर्शन किए। ‘बम बम भोले’ के जयकारों के बीच शिवभक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। इसके साथ ही बाबा बर्फानी के दर्शन करने वालों की संख्या 1,93,545 तक पहुंच गई है। मंगलवार को आंकड़ा 2 लाख पार होने की पूरी संभावना है।  

PunjabKesari Shri Amarnath yatra

दूसरी तरफ आधार शिविर जम्मू यात्री निवास भगवती नगर से 5210 यात्रियों के 16वें जत्थे को कड़ी सुरक्षा के बीच दक्षिण कश्मीर के आधार शिविर बालटाल और नुनवान बेस कैम्पों की ओर 222 वाहनों में रवाना किया गया। जम्मू से भेजे गए ताजा जत्थे में 3711 पुरुष, 1386 महिलाएं, 19 बच्चे और 94 साधु शामिल थे।

PunjabKesari Shri Amarnath yatra 
बालटाल के लिए 2372 श्रद्धालुओं को 123 वाहनों में भेजा गया पहलगाम-चंदनबाड़ी मार्ग से यात्रा करने के लिए 2838 यात्रियों को 123 बसों में भेजा गया। यात्री निवास जम्मू से 30 जून को शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के 16वें दिन अब तक 71,630 यात्रियों को दक्षिण कश्मीर के बालटाल और नुनवान आधार शिविर की ओर भेजा गया है। 

PunjabKesari Shri Amarnath yatra


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News