राममंदिर में शुरु हुई वीआईपी दर्शन की सुविधा, भक्त इन दो श्रेणीयों में कर सकेंगे दर्शन

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2024 - 11:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अयोध्या के राम मंदिर में शनिवार से वीआईपी दर्शन शुरु कर दिए गए हैं। बीते दिनों रामनवमी मेले की वजह से इस पर रोक लगाई गई थी। रामनवमी मेले की वजह से रोकी गई वीआईपी दर्शन की व्यवस्था शनिवार से फिर शुरू हो जाएगी। इसके अलावा जिन लोगों द्वारा 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक स्लॉट बुक किया था, उनके पास भी निरस्त कर दिए गए थे। अब पास के माध्यम से दर्शन व आरती में शामिल होने की व्यवस्था फिर से शुरु कर दी जाएगी।

PunjabKesari

ट्रस्ट द्वारा दर्शनों के लिए दो श्रेणीयां तय की गई हैं। एक विशिष्ट दर्शन व सुगम दर्शन। इन दोनों श्रेणीयों में हर स्लॉट में 100 पास जारी किए जाते हैं। इस श्रेणी में दर्शन की सुविधा सुबह सात बजे से रात नौ बजे के मध्य दो-दो घंटे के छह अलग-अलग स्लॉट में मिलती है। इसके अलावा रामलला की मंगला, भोग व शयन आरती में शामिल होने के लिए भी पास की सुविधा है। इसके लिए भी हर आरती में शामिल होने के लिए 100 पास जारी किए जाते हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News