लोगों को खूब पसंद आ रही है Hyundai Creta Facelift, 3 महीनों में पार किया एक लाख बुकिंग का आंकड़ा

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2024 - 09:59 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Hyundai Creta Facelift जनवरी महीने में लॉन्च की गई थी। इस गाड़ी को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। 3 महीने में इस गाड़ी ने एक लाख बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने खुलासा किया है कि सनरूफ और कनेक्टेड कार वेरिएंट कुल बुकिंग में क्रमशः 71 प्रतिशत और 52 प्रतिशत का योगदान देते हैं।

PunjabKesari


पावरट्रेन

Hyundai Creta Facelift में तीन इंजन ऑप्शन- 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी, ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर, सीवीटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स शामिल है। 

PunjabKesari


फीचर्स

इस गाड़ी में पैनारोमिक सनरूफ, डुअल जोन एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, 8-स्पीकर बोस सराउंड साउंड सिस्टम, 10.25 इंच का डुअल डिस्प्ले इंफोटेनमेंट, 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News