सरकार के स्वच्छ भारत अभियान पर शिक्षक ने खड़े किए सवाल, जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2018 - 11:01 AM (IST)

पटनाः बिहार के दरभंगा जिले के एक सरकारी शिक्षक को सरकारी जमीन पर पेशाब करना बहुत महंगा पड़ा। इस गलती के चलते शिक्षक को जुर्माना देना पड़ा। इतना ही नहीं शिक्षक के खिलाफ कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया गया है। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, बेनीपुर अनुमंडल कार्यालय के आंगन में सज्जन पासवान नाम के सरकारी शिक्षक ने पेशाब कर दिया। इस घटना पर आईएएस अफसर विजय प्रकाश मीणा की नजर पड़ गई। विजय प्रकाश मीणा बेनीपुर प्रखंड विकास अधिकारी सह अंचलाधिकारी हैं। उन्होंने शिक्षक को सबक सिखाने के लिए जुर्माने के साथ-साथ कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया। 

बता दें कि आईएएस अफसर विजय प्रकाश मीणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम को लेकर बहुत गंभीरता दिखाते हैं। वह अकसर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करते हुए नजर आए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News