गांवों में खुली दुकानें, ऐहतियाती उपायों का हो रहा कड़ाई से पालन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2020 - 03:46 PM (IST)

ज्यौडिय़ां : कोरोना के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू किए गए लॉक डाऊन-2 के दौरान केंद्र सरकार एवं राज्य प्रशासन द्वारा हाल ही में जारी किए नए ताजा दिशा निर्देशों के तहत ज्यौडिय़ां एवं खौड़ क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों की रिहायशी कॉलोनियों में स्थित दुकानों को खोले जाने की अनुमति दे दी गई। हालांकि इन दुकानों पर आने वाले ग्राहकों के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा ‘सोशल डिस्टैंसिंग’ समेत अन्य कई एहतियाती उपायों का कड़ाई से पालन करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं जिन पर पुलिस के अलावा अन्य कई संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है।

 

वहीं ज्यौडिय़ां एवं खौड़ मुनिसिपल कमेटी क्षेत्राधिकारों के अंर्तगत आने वाले बाजारों में दवाओं को छोडक़र अन्य किसी भी प्रकार की दुकान को खोले जाने की अनुमति नहीं दी गई है। इसी बीच चाय अथवा खाने-पीने के अन्य सामानों समेत हेयर कटिंग सैलूनों पर ग्रमीण क्षेत्रों में भी प्रतिबंध जारी है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News