दुकान में काम करने वाले लड़के ने कारोबारी की कर दी हत्या, पत्नी को किया घायल
punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2024 - 01:29 AM (IST)

नेशनल डेस्क : आगरा में एक कारोबारी के दुकान में काम करने वाले व्यक्ति ने कथित तौर पर उसकी पिटाई कर उसकी जान ले ली और उसकी पत्नी को घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुकान में काम करने वाले व्यक्ति के साथियों ने कारोबारी की दुकान में लूटपाट भी की। पुलिस उपायुक्त (नगर) सूरज कुमार राय ने बताया कि यह घटना हरिपर्वत पुलिस थाना क्षेत्र के विजय नगर कॉलोनी में कारोबारी दिलीप गुप्ता के घर हुई। उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में एक शिकायत दर्ज की गई है और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है।