शोपियां आईईडी ब्लास्ट मामला: पुलिसस ने गिरफ़्तार किये चार आतंकी
punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2022 - 02:39 PM (IST)

श्रीनगर: पिछले सप्ताह शोपियां में हुये आईईडी विसफोट मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस संदर्भ में पुलिस ने चार आतंकियों एवं उनके मद्दगारों को गिरफ़्तार किया है।
पुलिस के आईजी विजय कुमार के अनुसार शोपियां के सिडवा में धमाका करने वाले आतंकियों को पकड़ लिया गया है। हमले में एक सैनिक की मौत हो गई थी जबकि दो लोग घायल हो गये थे। उन्होंने टवीट् कर पुलिस को बधाई दी है।
दो जून को यह धमाका सुबह करीब 3 बजे हुये थे। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया था।