Airstrike Impact: ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में ढोई जा रही आतंकियों की लाशें... 90 आतंकी मारे गए
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 06:09 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय सेना की सटीक एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान और PoK में मचे हड़कंप के दृश्य अब दुनिया के सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में आतंकियों की लाशें ढोई जा रही हैं, और चारों ओर चीख-पुकार का माहौल है। भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान के आतंकी ढांचों को हिला कर रख दिया है।
पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले के महज 15 दिन बाद, भारतीय सेनाओं ने बीती रात पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले इलाकों में मौजूद आतंकी ठिकानों पर भीषण एयर स्ट्राइक कर जवाब दिया।
रुझान आना शुरू हो गए मित्रों 🔥
— खुरपेंच (@khurpenchh) May 7, 2025
नाम : आतंकवादी याकूब मुगल,बिलाल टेरर ग्रुप पाकिस्तान का मुखिया ।
पाकिस्तान पुलिस के लोग भी शामिल । pic.twitter.com/gYz32meiAS
बहावलपुर से मुरीदके तक तबाही, 24 मिसाइलों से निशाना बने आतंकी कैंप
बुधवार रात करीब 1:30 बजे, भारतीय थल सेना, वायुसेना और नौसेना की साझा योजना के तहत "ऑपरेशन सिंदूर" शुरू किया गया। बहावलपुर, मुजफ्फराबाद, बाघ, कोटली और मुरीदके में मौजूद कुल 9 आतंकी अड्डों को टारगेट कर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागी गईं। इस ऑपरेशन में भारत ने 24 आधुनिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया, जिससे आतंकियों के गढ़ पूरी तरह ध्वस्त हो गए।
जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय खत्म, ट्रेनिंग हब तबाह
सबसे बड़ा झटका आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को लगा है। उसका ऑपरेशनल हेडक्वार्टर ‘मरकज सुभान अल्लाह’, जो बहावलपुर में स्थित था, अब मलबे में तब्दील हो चुका है। यह वही जगह थी जहां आतंकी ट्रेनिंग लेकर भारत में हमले करने भेजे जाते थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में तबाही का मंजर साफ देखा जा सकता है।
90 से अधिक आतंकवादी ढेर, इस्लामाबाद में छाई सनसनी
भारत की कार्रवाई में 90 से 100 के बीच आतंकी मारे जाने की खबर है। अकेले मुरीदके में ही लगभग 30 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि सूत्रों ने की है। पाकिस्तान के ISPR प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने स्वीकार किया कि हमले में कई ठिकानों को नुकसान हुआ है और 24 मिसाइलें दागी गई हैं।
ट्रैक्टर में डाल कर तो लाशें ले जा रहे हो
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) May 7, 2025
और ढींगे मारोगे , भारत को जितने की pic.twitter.com/wgJICbwxv2
ऑपरेशन सिंदूर से लहूलुहान हुआ पाकिस्तान, सीमा पार हड़कंप
यह ऑपरेशन न सिर्फ सैन्य ताकत का प्रदर्शन था, बल्कि पाकिस्तान को यह साफ संदेश भी था कि भारत अब आतंकवाद पर चुप बैठने वाला नहीं है। हमलों के बाद पाकिस्तान में दहशत का माहौल है—कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें शवों को ले जाते लोग, जलते हुए शिविर और अफरा-तफरी का दृश्य देखा जा सकता है।
ऑपरेशन सिंदूर क्यों बना इतिहास?
-तीनों सेनाओं की संयुक्त कार्रवाई
-5 बड़े शहरों में एकसाथ हमले
-9 आतंकी अड्डे नेस्तनाबूद
-जैश का मुख्यालय तबाह
-100 के करीब आतंकी मारे गए
भारत का स्पष्ट संदेश: आतंक का जवाब अब मिसाइलों से
भारत की यह कार्रवाई केवल एक सैन्य प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि एक रणनीतिक चेतावनी थी—आतंक की ज़मीन जहां भी होगी, भारत उसे जड़ से उखाड़ने में हिचकेगा नहीं।