शिव भवानी सेना ने लाठी-डंडों के साथ पार्कों में किया विरोध, वैलेंटाइन डे मना रहे प्रेमी जोड़े भागे (Video)

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 01:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार की राजधानी पटना में इस बार वैलेंटाइन डे के मौके पर प्रेमी जोड़े पार्कों में घूम रहे थे, लेकिन शिव भवानी सेना के कार्यकर्ताओं के विरोध के चलते उन्हें वहां से भागना पड़ा। हिंदू संगठन शिव भवानी सेना के कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न पार्कों में लाठी-डंडों के साथ गश्त शुरू कर दी थी। जब इन कार्यकर्ताओं ने एक पार्क में प्रवेश किया, तो वहां मौजूद लड़कियां और लड़के डर के मारे भाग गए।

यह भी पढें: जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना… वैलेंटाइन डे पर हिंदू सेना की चेतावनी


क्या हुआ उस दिन?
जानकारी के मुताबिक, शिव भवानी सेना के सदस्य स्वामी सहजानंद सरस्वती पार्क, किदवईपुरी में लाठी लेकर पहुंचे थे। इस पार्क में कुछ लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड के साथ मौजूद थीं। जैसे ही लड़कियों ने कार्यकर्ताओं को लाठी-डंडों के साथ आते देखा, वे तुरंत उठकर पार्क से बाहर भाग गईं।

यह हिंदू संस्कृति के खिलाफ
शिव भवानी सेना के सदस्य लव सिंह ने कहा कि वे वैलेंटाइन डे का विरोध करते हैं क्योंकि यह हिंदू संस्कृति के खिलाफ है। उन्होंने कहा, "आज के दिन हमें अपने शहीदों को याद करना चाहिए, न कि पश्चिमी सभ्यता का अनुसरण करना चाहिए। जो भी पार्कों में अश्लीलता फैलाएगा, उससे लाठी-डंडों से निपटा जाएगा।" उनके इस विरोध के कारण पटना के पार्कों में प्रेमी जोड़े इस दिन बाहर जाने से बचते रहे।
PunjabKesari
वैलेंटाइन डे का विरोध और पोस्टर
इससे पहले, शिव भवानी सेना ने पटना की सड़कों पर वैलेंटाइन डे के विरोध में कई पोस्टर लगाए थे। इन पोस्टरों में वैलेंटाइन डे मनाने के बजाय पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को सम्मान देने की अपील की गई थी। पोस्टरों में लिखा था, "जहां मिलेंगे बाबू सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना।" लव कुमार सिंह, शिव भवानी सेना के प्रमुख ने कहा था कि वे अश्लीलता फैलाने वालों को बर्दाश्त नहीं करेंगे और अगर कोई सार्वजनिक स्थानों पर ऐसा करता है, तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News