मखाने में नशीला पदार्थ देकर पति का दबा दिया गला फिर...
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 03:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया है। यहां एक पत्नी ने अपने ही पति का गला घोंटकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड का खुलासा बिजनौर पुलिस ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया और हत्या की जो वजह बताई है उसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया। सिटी एसपी संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि आरोपी पत्नी शिवानी ने अपने पति दीपक की जान दो मुख्य कारणों से ली थी।
गांव में नहीं रहना चाहती थी पत्नी, शहर था पसंद
हत्या की पहली और अहम वजह यह थी कि शिवानी गांव में अपने ससुराल वालों के साथ नहीं रहना चाहती थी। उसकी इच्छा शहर में खासकर नजीबाबाद में रहने की थी। दूसरी तरफ उसका पति दीपक चाहता था कि वे और उनका बच्चा गांव में ही परिवार के साथ रहें। इसी बात को लेकर दोनों के बीच काफी समय से मनमुटाव और तनाव चल रहा था। यह अनबन धीरे-धीरे इतनी बढ़ गई कि इसने एक भयानक रूप ले लिया।
शक और मारपीट बना जानलेवा कारण
हत्या का दूसरा बड़ा कारण पति दीपक का अपनी पत्नी शिवानी पर शक करना और उसके साथ मारपीट करना था। पुलिस के अनुसार दीपक अक्सर ही शिवानी पर बेवजह शक करता था और इसी शक के चलते वह कई बार उसके साथ मारपीट भी करता था। रोज-रोज के झगड़ों और मारपीट से तंग आकर शिवानी के अंदर इतना गुस्सा भर गया कि उसने आखिरकार अपने पति की जान लेने का खौफनाक फैसला कर लिया।
मखाने में जहर मिलाकर किया बेहोश, फिर घोंट दिया गला
पुलिस की तफ्तीश में यह बात सामने आई है कि शिवानी ने दीपक को खाने के लिए मखाने दिए थे। इन मखानों में उसने पहले से ही कोई नशीला पदार्थ मिला दिया था। जब दीपक मखाने खाने के बाद बेहोश हो गया तो शिवानी ने रस्सी का इस्तेमाल करके उसका गला घोंट दिया और उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट को ध्यान से देखा तो पता चला कि हत्या करने में मुख्य रूप से बाएं हाथ का इस्तेमाल किया गया था। आगे की जांच में यह भी पता चला कि शिवानी के दाएं हाथ में पहले फ्रैक्चर हो चुका था। यही वजह थी कि उसने अपने पति का गला घोंटने के लिए अपने बाएं हाथ का इस्तेमाल किया।
झगड़े का वीडियो बना कत्ल का गवाह
पुलिस ने इस हत्याकांड के पूरे घटनाक्रम को दोबारा से घटनास्थल पर करके देखा। इस दौरान पुलिस को एक महत्वपूर्ण वीडियो भी मिला। यह वीडियो शिवानी के ही फोन से बरामद हुआ है जिसमें पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा है और उनका बच्चा रो रहा है। यह वीडियो इस पूरे मामले की सच्चाई बयान करता है और यह साबित करता है कि दोनों के बीच काफी समय से चीजें ठीक नहीं चल रही थीं।
मृतक के परिवार ने उठाए सवाल, लगाए गंभीर आरोप
मृतक दीपक के परिवार वालों ने इस मामले में पुलिस से यह मांग की है कि अन्य संदिग्धों की भी जांच की जाए। परिवार का मानना है कि शिवानी अकेले इतनी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे सकती और इस हत्या में जरूर कोई और भी शामिल है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि शिवानी ने अपने पति को नौकरी और पैसों के लालच में मार डाला। फिलहाल शिवानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अब उसे जेल भेजा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस घटना को लेकर अभी भी पूछताछ और जांच जारी है और आने वाले समय में इस मामले से जुड़ी और भी महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ सकती हैं।