मां ने बेटी का गला घोंट ले ली जान, सरेआम करती थी ये शर्मिंदा कर देने वाली हरकत....
punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 12:26 PM (IST)
नेशनल डेस्क: पाकिस्तान से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने महिलाओं और किशोरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पंजाब के बहावलपुर जिले के बस्ती सोकर इलाके में 45 साल की महिला नबीला अहमद ने अपनी 16 साल की बेटी आयशा का गला घोंटकर हत्या कर दी।
झगड़े की वजह थी सिगरेट
पुलिस के मुताबिक, नबीला और आयशा के बीच अक्सर सिगरेट पीने को लेकर विवाद होता था। आयशा अपनी मां का सार्वजनिक रूप से सिगरेट पीना पसंद नहीं करती थी और कई बार उन्हें रोकती रही। शनिवार रात एक बार फिर इसी बात को लेकर बहस हुई और गुस्से में नबीला ने बेटी का गला घोंट दिया। घटना के तुरंत बाद नबीला मौके से फरार हो गई, लेकिन परिवार के एक सदस्य ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने नबीला को गिरफ्तार कर लिया और फोरेंसिक टीम ने मौके से सभी सबूत इकट्ठा किए।
यह अकेला मामला नहीं है
पाकिस्तान में हाल के समय में किशोर बेटियों की हिंसक मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जून में 17 साल की सना यूसुफ की हत्या का मामला सामने आया था। सना, जो एक लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और टिकटॉक कंटेंट क्रिएटर थी, को कथित तौर पर एक रिश्तेदार ने गोली मार दी थी।
