राफेल की पूजा पर शरद पवार ने कसा तंज, पूछा- यह कोई नया ट्रक है क्या?

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 06:22 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने राफेल पूजा करने पर सवाल उठाए हैं। पवार ने पूछा है कि वह कोई नया ट्रक है क्या? जिसपर नींबू मिर्च लगाए हैं। उन्होंने कहा, “मुझे राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर लिए गए फैसले पर कोई शक नहीं है। लेकिन मैंने पढ़ा है। मुझे नहीं पता कि यह सच है या नहीं लेकिन कोई इसपर क्या कहेगा। जब राफेल लड़ाकू विमान पर नींबू मिर्च लटकाई गई हो, ताकि उसे बुरी नजर से बचाया जा सके, जैसे कि वह नया खरीदा हुआ ट्रक हो।“
PunjabKesari
इससे पहले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राफेल की पूजा को 'तमाशा' करार देते हए कहा था कि ऐसा ड्रामा करने की जरुरत ही नहीं थी। उन्होंने बुधवार को कहा कि कांग्रेस इस तरह का दिखावा करने में यकीन नहीं रखती। कांग्रेस शासनकाल में जब हमने सेना के लिए बोफोर्स हथियार खरीदा था, तो हमारी ओर से कोई नेता या मंत्री उसे लाने विदेश नहीं गया था।

खड़गे के बयान को उनकी पार्टी के ही नेता संजय निरुपम ने गलत बताया था। उन्होंने  कहा था कि शस्त्र पूजा को तमाशा कहना पूरी तरह से गलत है। निरुपम ने कहा, 'हमारे देश में शस्त्र पूजा की प्राचीन परंपरा रही है। समस्या यह है कि खड़गे जी नास्तिक हैं। मगर कांग्रेस पार्टी में हर कोई नास्तिक नहीं है।'

वहीं खड़गे के बयान पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि क्वात्रोची को पूजने वाली पार्टी को शस्त्र पूजा से दिक्कत होगी ही। भाजपा ने ट्विटर पर लिखा, 'कांग्रेस को भारतीय रीति-रिवाजों और परंपराओं से दिक्कत है। एक ऐसी पार्टी जो क्वात्रोची की पूजा करती रही है, उसे 'शस्त्र पूजा' से दिक्कत होना स्वाभाविक है। और खड़गे जी, हमें बोफोर्स घोटाले की याद दिलाने के लिए शुक्रिया।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News