''जय हिंद'' कार्यक्रम में लालकिला पहुंचे शाह, बोले- भारत को विकसित बनाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 10, 2023 - 10:15 PM (IST)

नई दिल्लीः केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि सभी भारतीयों को 100वें स्वतंत्रता दिवस तक भारत को दुनिया का शीर्ष देश बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए। लाल किले में लाइट एंड साउंड शो ‘जय हिंद' का उद्घाटन करने के बाद शाह ने कहा कि 'आजादी का अमृत महोत्सव' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे एक राष्ट्रीय, बहुउद्देश्यीय समारोह के रूप में देखा था।

शाह ने कहा कि आजादी के बाद से 75 वर्ष में देश ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं और शीर्ष देशों में सफलतापूर्वक स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि अगले 25 साल भारत के 130 करोड़ लोगों के सामूहिक प्रयासों और भारत को दुनिया में शीर्ष पर देखने का समय है और प्रधानमंत्री ने इस अवधि को 'अमृत काल' कहा है।

गृह मंत्री ने लाइट-एंड-साउंड शो के माध्यम से भारत के गौरवशाली इतिहास को प्रदर्शित करने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि देश प्राचीन काल से शिक्षा का केंद्र रहा है। उन्होंने तक्षशिला व नालंदा जैसे शैक्षिक केंद्रों का उल्लेख किया। शाह ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के आठ साल के शासनकाल में देश ने चहुंमुखी विकास किया है और प्रगति की यह यात्रा जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News