एक ही परिवार के 7 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, मृतकों में 15 साल की बच्चा भी था शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 05:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क : आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में बुधवार को एक भयंकर सड़क हादसा हुआ। संगम मंडल के पास रेत से भरे ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक 15 वर्षीय बच्चा भी शामिल है।

पुलिस के अनुसार, परिवार कार से आत्मकुर सरकारी अस्पताल अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रहा था। लेकिन अचानक सामने से आ रहे ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। हादसे के बाद कार में सवार सभी सातों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। हादसे से पीड़ित परिवार और स्थानीय लोग सदमे में हैं।

यह भी पढ़ें - Heavy Rain Alert: 17 और 18 सितंबर को खूब बरसेंगे बादल, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

इस घटना पर YSRCP प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि यह हादसा बेहद पीड़ादायक है और मृतकों के परिजनों के प्रति वह संवेदना व्यक्त करते हैं। साथ ही अधिकारियों से अपील की कि दोषी चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News