सात माओवादी गिरफ्तार, हथियार और 300 आधार कार्ड जब्त

punjabkesari.in Tuesday, Mar 06, 2018 - 10:14 PM (IST)

गिरीडीह (झारखंड): केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)और जिला सशस्त्र पुलिस ने गिरीडीह जिले में सोमवार से अब तक मारे गए छापे के दौरान सात माओवादियों को गिरफ्तार करने के साथ ही हथियारों और आयुध का जखीरा तथा300 आधार कार्ड जब्त किए।

गिरफ्तार किए गए माओवादियों में से चार के सिर पर ईनाम था। पुलिस अधीक्षक सुरेद्र कुमार झा ने बताया कि छापे अकबकी गांव में मारे गए। छापे के दौरान एके-47 और आईएनएसएएस राइफल्स समेत13 आग्नेयास्त्र जब्त किए गए। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए माओवादियों में से सुनील मांझी के सिर पर 25 लाख, गीता के सिर पर15 लाख, चार्ली उर्फ शेखर और सोहन भैया के सिर पर पांचपांच लाख का इनाम था।

उन्होंने बताया कि एके47 राइफल, आईएनएसएएस और एसएलआर राइफल, हथगोले और भारी मात्रा में कारतूस के साथ ही300 से ज्यादा आधार कार्ड जब्त किए गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में आधार कार्ड जब्त होने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि छापे अभी भी जारी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News