भारत में जल्द दस्तक दे सकती है Kawasaki Versys X-300 बाइक

punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2024 - 04:11 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Kawasaki India बहुत जल्द भारत में अपनी Versys X-300 लेकर आ रही है। कंपनी इसे 2024 की अगली तिमाही में लॉन्च कर सकती है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया जा चुका है। बाइक फिलहाल होमोलोगेशन और वैलिडेशन टेस्ट से गुजर रही है और इसी वजह से लॉन्च में देरी हो रही है। बता दें कि इस मोटरसाइकिल को पहले भारतीय बाजार में बेचा जा रहा था, लेकिन उत्सर्जन नियमों में बदलाव के चलते इसकी बिक्री बंद कर दी गई थी।


पावरट्रेन

PunjabKesari
Kawasaki Versys X-300 में कावासाकी निंजा 300 के समान 296cc, पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, जो 39bhp की पावर और 26.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।


कीमत और मुकाबला

PunjabKesari
इस बाइक की कीमत 3.6 से 3.9 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच होगी। वहीं यह बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और KTM 390 एडवेंचर को टक्कर देगी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News