पिकनिक मनाने गए परिवार की खुशियां मातम में बदली, 3 लोगों की मौत, 4 लापता
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 11:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले से दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। पिकनिक के दौरान एक ही परिवार के तीन सदस्य अरब सागर में डूब गए, जबकि चार अन्य अब भी लापता हैं। यह दुखद घटना सामने आने के बाद से पूरे इलाके में शोक और हैरानी का माहौल है।
कब और कहां हुआ हादसा?
पुलिस के अनुसार, घटना शुक्रवार शाम करीब 4 बजे की है। मुंबई से लगभग 490 किलोमीटर दूर शिरोडा-वेलागर समुद्र तट पर पिकनिक के दौरान यह हादसा हुआ। परिवार के सदस्य तैरने के लिए समुद्र में उतरे थे, लेकिन तेज लहरों ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार के कुल 8 लोग पिकनिक पर थे। इनमें से दो सिंधुदुर्ग के कुडाल में रुके हुए थे, जबकि छह लोग बेलगावी (कर्नाटक) से आए थे। सभी मिलकर समुद्र में गए, लेकिन थोड़ी ही देर में वे डूबने लगे। सूचना पर तुरंत पुलिस और स्थानीय आपदा प्रबंधन दल ने बचाव अभियान शुरू किया।
तीन शव मिले, चार की तलाश जारी
बचाव दल ने अब तक तीन शव बरामद कर लिए हैं, जबकि चार अन्य की तलाश देर रात तक जारी रही। वहीं, समूह में शामिल 16 वर्षीय लड़की को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।