VIDEO : दिग्विजय सिंह की कार ने मोटरसाईकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर, कांग्रेस नेता भी गाड़ी से उतरे
punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 11:08 AM (IST)

राजगढ़: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की कार ने एक मोटरसाईकिल सवार को बुरी तरह टक्कर मार जी। दरअसल, एसयूवी वाहन से टक्कर लगने पर वीरवार को जिले के जीरापुर कस्बे में एक मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि यह दुर्घटना तब हुई जब मोटरसाइकिल सवार युवक अचानक सिंह के काफिले के वाहनों के सामने आ गया और उस एसयूवी से टकरा गया जिसमें कांग्रेस नेता यात्रा कर रहे थे। कांग्रेस नेता के करीबी सूत्रों ने बताया कि सिंह तुरंत अपने वाहन से उतरे और घायल युवक रामबाबू बागरी (20) को अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल के लिए रेफर कर दिया गया।
Congress leader Digvijay Singh 's car hit a bike-borne man in MP's Rajgarh, Driver Akhtar Khan was arrested & car seized by police. pic.twitter.com/JTTmssDjB3
— Political Kida (@PoliticalKida) March 9, 2023
जीरापुर थाना प्रभारी मुकेश गौड़ ने कहा कि घटना उस समय हुई जब मोटरसाइकिल सवार युवक विजया कॉन्वेंट स्कूल के पास अचानक सिंह के काफिले में घुस गया और काफिले के एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए सिंह ने कहा कि उनका वाहन धीरे-धीरे चल रहा था कि मोटरसाइकिल सवार एक युवक अचानक सामने आ गया जिससे यह हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि भगवान का शुक्र है कि उसे गंभीर चोट नहीं आई। मैंने उसे भोपाल रेफर कर दिया है। सूत्रों ने कहा कि रात में भोपाल पहुंचने के बाद सिंह घायल युवक से मिलने और उसका हालचाल जानने के लिए चिरायु अस्पताल और मेडिकल कॉलेज गये।