प्राइवेट बस और ऑटो रिक्शा की जोरदार टक्कर, सड़क पर बिछी लाशें
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 12:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क. राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह हादसा उस समय हुआ, जब एक प्राइवेट बस और ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर हो गई। यह घटना जयपुर के पास आगरा हाईवे पर जमदोली इलाके में हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जयपुर से उत्तर प्रदेश जा रही थी बस
पुलिस के मुताबिक, यह बस जयपुर से उत्तर प्रदेश जा रही थी। जैसे ही बस जमदोली के पास पहुंची, चालक का संतुलन बिगड़ गया और तेज रफ्तार बस ने सामने चल रहे एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि 16 वर्षीय दीपक और 45 वर्षीय मदन जाटव की गंभीर चोटों के कारण मृत्यु हो गई। तीन अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।
बस चालक हिरासत में, जांच जारी
पुलिस ने बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक हादसे की असल वजह सामने नहीं आई है, लेकिन प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग को संभावित कारण माना जा रहा है।
सड़क सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
यह हादसा एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कितना जरूरी है। खासकर नेशनल और स्टेट हाईवे पर भारी वाहनों के चालकों द्वारा की जाने वाली लापरवाह ड्राइविंग आम लोगों की जान के लिए खतरा बनती जा रही है। पुलिस ने कहा कि हादसे से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।