गर्भवती होने के कारण महाकुंभ में स्नान नहीं कर सकती सीमा हैदर, 51 लीटर दूध करेंगी मां गंगा को समर्पित
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 06:28 PM (IST)
नेशनल डेस्क: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर कई बार सुर्खियों में रही हैं। कुछ समय बाद एक बार फिर से सीमा चर्चा का विषय बनी हैं। सीमा हैदर ने इस बार प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह महाकुंभ में जाकर संगम त्रिवेणी में गंगा स्नान करना चाहती हैं, लेकिन गर्भवती होने के चलते वो अभी नहीं जा सकती। अपनी इस इच्छा की पूर्ति न होने के चलते उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह 51 लीटर गाय का दूध लेकर 21 जनवरी को प्रयागराज पहुंचेंगे और मां गंगा को समर्पित करेंगे।
सीमा भी प्रयागराज गंगा स्नान करने जाएंगी
सीमा हैदर और सचिन मीणा का केस लड़ने वाले वकील एपी सिंह ने कहा, ‘बहुत खुशी की बात है कि जो दिव्य महाकुंभ प्रयागराज में हो रहा है। उसमें सभी लोग स्नान कर रहे हैं। सीमा और सचिन की भी इच्छा थी कि वह संगम में स्नान करें, क्योंकि सीमा हैदर गर्भवती है, इसलिए वहां जा नहीं सकती है। सचिन भी सीमा का ख्याल रख रहा है। ऐसे में दोनों ने 51 लीटर दूध मेरे माध्यम से गंगा में प्रवाहित करने का आग्रह किया है। मैं प्रयागराज पहुंचकर दोनों की तरफ से यह भेंट मां गंगा, यमुना और सरस्वती को चढाएंगे। इससे गाय, गंगा, गीता और गायत्री की पवित्रता बनी रहेगी।’