शादी से मुकरा लड़का बोला-  मैं तो बस साथ मजे  ले रहा था, भला तीन बच्चों की मां से मैं प्यार क्यों करूंगा…?

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 04:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार के भागलपुर जिले के कंपनी बाग इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन बच्चों की मां ने अपने पति को छोड़कर एक गैर मर्द के साथ रहने का फैसला किया,लेकिन वह मर्द शादी से मुकर गया। महिला का सबसे बड़ा बेटा 17 साल का है, जबकि प्रेमी महिला से पांच साल छोटा है।

पांच साल पुराने रिश्ते का कड़वा अंजाम-

दिल्ली में काम करने वाले कुंदन दास और निशा के बीच पांच साल पुराना प्रेम संबंध था। जब निशा के पति को इस बारे में पता चला तो उसने निशा को तलाक दे दिया। इसके बाद निशा कुंदन के साथ रहने लगी। लेकिन कुंदन ने धीरे-धीरे निशा से दूरी बनानी शुरू कर दी और दिल्ली छोड़कर भागलपुर आ गया।

PunjabKesari

प्रेमी पर शादी से बनाया दबाव तो मिला इंकार-

निशा भी कुछ दिनों बाद भागलपुर पहुंच गई और कुंदन पर शादी का दबाव बनाने लगी। कुंदन हर बार शादी से मना करता और घर से भाग जाता। लेकिन बुधवार रात दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि मामला समाज के सामने आ गया।

गांव वालों मंदिर में करवाई शादी-

गांव वालों ने दोनों को पकड़ा और स्थानीय मंदिर ले जाकर शादी करवा दी। शादी के दौरान कुंदन चिल्लाता रहा कि वह इस महिला से शादी नहीं करना चाहता। उसने कहा, "मैं तो बस इसके साथ मजे कर रहा था। यह मुझसे उम्र में बड़ी है। तीन बच्चों की मां से मैं क्यों प्यार करूंगा?" गांव वालों ने इस दौरान पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में दोनों की मंदिर में शादी करवा दी गई। कुंदन ने आखिरी तक शादी का विरोध किया, लेकिन समाज के दबाव में उसे शादी करनी पड़ी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News