बड़े पर्दे पर दिखेगी सीमा हैदर-सचिन की लव स्टोरी, 'कराची टू नोएडा' की ऑडिशन क्लिप वायरल

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 06:08 AM (IST)

नेशनल डेस्कः अभी तक ना तो सीमा हैदर के पासपोर्ट का वेरिफिकेशन हो पाया है और ना ही उसके कागजात वेरिफाई होकर पाकिस्तान से वापस आए हैं। फिर भी सीमा हैदर और सचिन सुर्खियों में बने हुए हैं। गजब बात तो ये है कि सीमा हैदर एक्टिंग डेब्यू को लेकर भी छाई हुई हैं। उन्हें बैक टू बैक कई फिल्मों को ऑफर मिल रहे हैं। अब सीमा हैदर और सचिन की लवस्टोरी पर एक और फिल्म बनाए जानी खबरें सामने आ रही हैं। पहले जिस प्रोड्यूसर ने सीमा हैदर और सचिन को 'ए टेलर मर्डर स्टोरी' में काम करने का ऑफर दिया था। अब वही प्रोड्यूसर अमित जानी इनकी प्रेम कहानी पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं और फिल्म का टाइटल रखा गया है 'कराची टू नोएडा'। 

प्रोड्यूसर अमित जानी को मिली जान से मारने की धमकी
पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को अपनी फिल्म में काम देने पर निर्माता अमित जानी को जान से मारने की धमकी मिली है। अमित जानी ने मेरठ और नोएडा पुलिस से शिकायत की है। बीते रविवार को फिल्म निर्माता अमित जानी ने आरोप लगाया कि मोनू मानेसर के नाम से उनके पास व्हाट्सएप पर कॉल आई है। जिसमें उनसे कहा है कि यदि सीमा हैदर को उसने अपनी फिल्म में काम दिया तो जान से मार देगा। वहीं, अमित जानी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के नेता अभिषेक सोम ने उनके प्रोडक्शन में बनाई जा रही फिल्म ए टेलर मर्डर स्टोरी का विरोध किया है। 

कराची टू नोएडा फिल्म के लिए ऑडिशन शुरू
पाकिस्तान के कराची से ग्रेटर नोएडा आई सीमा हैदर की प्रेम कहानी अब देश-विदेश में फिल्म के जरिए बयां की जाएगी। सीमा और सचिन पर फिल्म बना रहे अमित जॉनी की कंपनी जॉनी फायर फॉक्स फिल्मस ने फिल्म में पात्रों के लिए कलाकारों का ऑडीशन शुरू कर दिया है। 

अजब प्रेम की गजब कहानी पर फिल्म बनाने का मौका पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रहने वाले अमित जॉनी ने लपक लिया है। नोएडा फिल्म सिटी सेक्टर-14 स्थित एक स्टूडियो में बुधवार को उन्होंने मुख्य किरदार सीमा हैदर के रोल को निभाने के लिए कलाकारों का ऑडीशन दिया।

बता दें सीमा और सचिन का मामला पहले से ही देश-विदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि सचिन और सीमा का प्यार किस तरह परवान चढ़ा, सीमा कैसे ग्रेटर नोएडा में सचिन के पास पहुंची। किस तरह सीमा और सचिन को पुलिस और जांच एजेंसियों की पूछताछ का सामना करना पड़ा। इसमें मुख्य किरदार सीमा हैदर से मिलती जुलती अभिनेत्री की तलाश है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News