Wayanad: डेडबॉडी से भरी एंबुलेंस की लंबी लाइनें देख कांप उठी लोगों की रूह, वायनाड लैंडस्लाइड के हादसे ने लोगों में डाला खौफ
punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 10:31 AM (IST)
नेशनल डेस्क: वायनाड भूस्खलन का एक भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें डेडबॉडी से भरी एंबुलेंस की लंबी लाइनें दिख रही है और यह डरावना नज़ार देख आसपास खड़े लोगों की रूह कांप उठी। पैरा रेजिमेंटल ट्रेनिंग सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर अर्जुन सेगन ने कहा, "आज बचाव और खोज अभियान का तीसरा दिन है। हमने रातोंरात एक धातु फुटब्रिज बनाया... हमें उम्मीद है कि हम बेली ब्रिज का काम पूरा करने में सक्षम होंगे।" 24 टन भार वर्ग के लिए, आज दोपहर तक... हमारे इंजीनियर पूरी रात काम पर थे... हमने कल 5 अर्थ मूविंग उपकरण भेजे थे और आज भी हमने कई अर्थ मूविंग उपकरण भेजे हैं, इससे हमारा खोज अभियान बहुत आसान हो गया है।"
Painful scenes from #Wayanad where too many ambulance were seen on road carrying bodies of people who lost thier life in #Landslide.
— Kumar Apurv (@BihariBakait101) July 31, 2024
Om shanti🙏🙏#WayanadDisaster #WayanadLandslide #LandslideUpdate #KeralaLandslide pic.twitter.com/TdTgNmXZEJ
वहीं वायनाड में लैंडस्लाइड का हादसा लोगों को खौफ में डाल दिया है. अभी तक 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि घायल दर्जनों अपनी जिंदगी के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि केरल के वायनाड में मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में भारी भूस्खलन के बाद कम से कम 256 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक घायल हो गए।
सेना ने लगभग 1,000 लोगों को बचाया है और 220 लोग अभी भी लापता हैं, बचाव अभियान तीसरे दिन में प्रवेश कर गया है। वायनाड में मंगलवार को भारी बारिश के बाद तीन भूस्खलन हुए। भूस्खलन के कारण जिले के मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।