सेंट फ्रांसिस ज़ेवियर के पर्व के अवसर पर गोवा और देश भर के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 11:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गोवा में हर वर्ष की तरह इस बार भी सेंट फ्रांसिस ज़ेवियर का पर्व अत्यंत श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और समाज में एकता, करुणा तथा भाईचारे को मजबूत करने का संकल्प दोहराया। समारोह के मौके पर जारी शुभकामना संदेशों में कहा गया कि सेंट फ्रांसिस ज़ेवियर की शिक्षाएं और उनका जीवन आज भी दुनिया को एक महत्वपूर्ण संदेश देता है। मानवता की सेवा करना, जरूरतमंदों का साथ देना और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है।

संदेश में यह भी उल्लेख किया गया कि संत की विरासत हमें लगातार यह याद दिलाती है कि समाज में किसी भी कमजोर, वंचित या सहारे की जरूरत रखने वाले व्यक्ति को अकेला नहीं छोड़ा जाना चाहिए। उनकी शिक्षाएं हर उस प्रयास को प्रोत्साहित करती हैं जो एक शांतिपूर्ण, सुरक्षित और अधिक समावेशी भविष्य की दिशा में उठाया जाता है।

गोवा में इस पर्व के दौरान बड़ी संख्या में लोग प्रार्थना सभाओं, विशेष मास और धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होते हैं। श्रद्धालुओं का मानना है कि सेंट फ्रांसिस ज़ेवियर की आस्था, निस्वार्थ सेवा और मानवता के प्रति समर्पण का संदेश आज भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना सदियों पहले था। लोगों ने कामना की कि यह पावन अवसर सभी को एक-दूसरे के और करीब लाए, समाज में सहयोग और प्रेम को बढ़ाए और देश भर में सद्भाव और शांति का मार्ग प्रशस्त करे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News