देखिए कैसी आती है मौत, एक सेकंड में निकल गए प्राण, इंटरनेट पर वायरल हो रहा चौंका देने वाला Video
punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 12:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आज कल तनाव की वजह से हार्ट अटैक के मामले काफी बढ़ गए हैं। छोटी-छोटी उमर में ही हार्ट अटैक आने के कई मामले सामने आ रहे है। पिछले कुछ दिनों से कहीं डांस करते तो कहीं जिम करते लोग अचानक हार्ट अटैक के शिकार हुए और तुंरत उनकी मौत हो गई। सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत से वीडियो वायरल हुए जिसमें अच्छे खासे नौजवान हार्ट अटैक से जान गंवा बैठे जो अपने आप में हैरान कर देने वाले मामले है।
ऐसा ही एक नया चौंका देने वाला मामला राजस्थान में सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक शादी समारोह में डांस कर रहा एक युवक अचानक से गिर जाता है, और फिर उसकी मौत की खबर मिलती है जिससे परिवार में खुशियों का माहौल गम में बदल जाता है। यह मामला राजस्थान के पाली जिले के रहने वाले पूरन सिंघाडियों का है जिनकी उम्र 30 साल की थी। पुराण प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए उदयपुर से कोचिंग ले रहे थे। इस बीच अपने किसी रिश्तेदार के घर शादी के फंक्शन में शामिल होने गए और संगीत समारोह में पत्नी और बच्चों के संग डांस करने लगे। कुछ ही देर में उन्हें किसी तरह की घबराहट हुई और वह नीचे जमीन पर गिर गए। पूरन को क्या पता था यह उनकी जिंदगी का आखिरी फंक्शन होने वाला था।
24 सितंबर को लेडीज संगीत के फंक्शन में डांस का आनंद लें रहे पूरन, अचानक से गिर गए और उनकी मौत हो गई। वीडियो में भी देखने को मिल रहा है कि कैसे DJ पर डांस कर रहे पूरे परिवार में पूरन अचानक बेहोश होकर नीचे गिर गया और फिर उठ नहीं पाया। हालांकि मौके पर मौजूद लोग पूरन को तुरंत सिरोही हॉस्पिटल ले कर गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।