भारत में इंटरनेट बंद हुआ तो ये डिवाइस बिना इंटरनेट के आपको हर जानकारी प्रदान करेंगे

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 06:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आजकल हमारी जिंदगी इंटरनेट पर बहुत हद तक निर्भर हो चुकी है। मोबाइल फोन, सोशल मीडिया, ऑनलाइन बैंकिंग, पढ़ाई और ऑफिस का काम सब कुछ इंटरनेट से जुड़ा है। लेकिन अगर किसी कारणवश जैसे युद्ध, दंगा या बड़ी आपदा के दौरान अचानक इंटरनेट बंद हो जाए, तो क्या होगा? ऐसे हालात में घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ डिवाइस और तरीके हैं, जो इंटरनेट के बिना भी काम करते हैं और हमें जरूरी जानकारी और अपडेट्स से जोड़कर रखते हैं।

FM रेडियो: रेडियो एक ऐसा डिवाइस है, जो बिना इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क के भी चलता है। आपको सरकारी और लोकल खबरें रेडियो चैनलों से मिलती रहेंगी। बैटरी या सोलर से चलने वाला पोर्टेबल रेडियो रखना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

हैंड क्रैंक रेडियो: यह एक खास प्रकार का रेडियो होता है, जिसे हाथ से घुमाकर चार्ज किया जा सकता है। इसमें रेडियो के साथ टॉर्च और USB चार्जिंग पोर्ट भी होता है। यह बिना बिजली और इंटरनेट के भी काम करता है।

सैटेलाइट फोन या सैटेलाइट कम्युनिकेटर: सैटेलाइट फोन और GPS डिवाइस इंटरनेट से नहीं, बल्कि सीधे सैटेलाइट से जुड़ते हैं। आप इन्हें इमरजेंसी स्थिति में मैसेज भेजने के लिए उपयोग कर सकते हैं। इनमें कुछ डिवाइस SOS अलर्ट भी भेज सकते हैं।

ऑफलाइन मैप्स और ऐप्स: अगर आपने पहले से ऑफलाइन मैप्स (जैसे Google Maps का ऑफलाइन वर्शन) और जरूरी दस्तावेज डाउनलोड कर रखे हैं, तो बिना इंटरनेट के भी आप अपनी लोकेशन और जानकारी पा सकते हैं।

SMS अलर्ट सर्विस: कुछ सरकारी और न्यूज एजेंसियां इंटरनेट बंद होने पर SMS के जरिए अपडेट्स भेजती हैं। इसके लिए आपको पहले से रजिस्ट्रेशन कराना होता है। आप अपनी टेलीकॉम कंपनी से भी SMS अपडेट्स की सेवा ले सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News