VIDEO : बरसाना के राधारानी मंदिर में सुरक्षा गार्डों ने महिला श्रद्धालु को धक्का देकर गिराया, थप्पड़ भी बरसाए
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 05:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के बरसाना स्थित राधारानी मंदिर में एक बार फिर विवाद हो गया है। 12 अप्रैल को एक महिला श्रद्धालु जब दर्शन करने आई, तो मंदिर में तैनात सुरक्षा गार्डों ने उसके साथ धक्का-मुक्की की। यह घटना उस समय हुई जब मंदिर में काफी श्रद्धालु मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें दिख रहा है कि सुरक्षा गार्ड महिला को धक्का देकर गिरा रहे हैं। इस दौरान आसपास के लोग और मंदिर के सेवायत सिर्फ यह देख रहे थे, किसी ने भी बीच-बचाव नहीं किया।
ये काफी सही है धर्म को धंधा बना दिया गया है
— Sanju Singh (@sanju_singh24) April 15, 2025
बरसाना के राधारानी मन्दिर में सुरक्षाकर्मियों ने श्रद्धालुओं से मारपीट की।।
जब यह सुरक्षाकर्मी आस्थावान श्रद्धालुओं को मार रहे थे तब धर्म का धंधा करके सरकार चलाने वाली पार्टी की पुलिस कहाँ थी।। pic.twitter.com/cAoxzqdKs3
इस घटना के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। कई लोगों ने आरोप लगाया है कि गार्ड और सेवायत तानाशाही दिखा रहे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जैसे कभी रोपवे की खराबी या गार्डों द्वारा मारपीट। इससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचती है।
मंदिर के रिसीवर, सुशील गोस्वामी ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने ले जाकर समझौता करवा दिया गया है, और किसी ने भी कार्रवाई की मांग नहीं की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।