जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, बारामूला में लश्कर के तीन आतंकी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2023 - 01:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सेना के जवानों ने बारामूला में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। जम्मू और कश्मीर पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है। 

तीन चीनी ग्रेनेड व नकदी बरामद
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में कलगई में झूला पुल के पास शनिवार को जांच और गश्त के दौरान सुरक्षाबलों ने कमलकोट से बैग लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर आ रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका। प्रवक्ता ने कहा कि संदिग्धों की पहचान मडियां कमलकोट के रहने वाले जमीर अहमद खंडे और मोहम्मद नसीम खंडे के रूप में हुई है। प्रवक्ता के मुताबिक, तलाशी के दौरान उनके पास से चीन निर्मित तीन हथगोले और ढाई लाख रुपये नकद बरामद किये गए।

अहमद भट्टी को पूछताछ के लिए उठाया
प्रवक्ता ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया और पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने अवैध तरीके से हथगोले हासिल किये जबकि मनजूर अहमद भट्टी नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें नकदी मुहैया कराई ताकि आतंकी घटना को अंजाम दिया जा सके। प्रवक्ता के मुताबिक, भट्टी को हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसने (भट्टी) ही आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए दोनों को हथगोले और नकदी मुहैया कराये थे।

2.17 लाख रुपये की नकदी बरामद
प्रवक्ता ने बताया कि भट्टी ने एक हथगोला और नकदी अपने घर के समीप एक ठिकाने पर छिपा कर रखी थी। पुलिस के मुताबिक, भट्टी के इस खुलासे के बाद चीन निर्मित हथगोला और 2.17 लाख रुपये बरामद कर लिए गए। प्रवक्ता ने बताया कि भट्टी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच कर जा रही है। पुलिस ने बताया कि वे (गिरफ्तार आरोपी) आतंकवादियों के सहयोगी के रूप में काम कर रहे थे और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा/ द रेजिस्टेंस फ्रंट से जुड़े हुए थे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News