प्राइवेट पार्ट में खरोंच मार लो… उन्नाव रेप केस में हुआ बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 06:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के चर्चित उन्नाव रेप केस में एक बार फिर सनसनीखेज मोड़ सामने आया है। यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है और सच–झूठ का अंतिम फैसला अदालत ही करेगी। इसी बीच एक ऑडियो सामने आया है, जिसने पूरे मामले को लेकर नई बहस छेड़ दी है। हालांकि इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं कर रहे और न ही यह दावा करता है कि बातचीत में जिन दो लोगों की आवाज बताई जा रही है, वे वही हैं जिनका नाम लिया जा रहा है। फिर भी, ऑडियो में कही गई बातें बेहद चौंकाने वाली हैं।

दावे के मुताबिक, इस ऑडियो में पीड़िता और उसके रिश्तेदार, जिसे चाचा बताया जा रहा है, के बीच मोबाइल फोन पर बातचीत हो रही है। यह बातचीत किस तारीख की है, इसकी भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ऑडियो में खुद को पीड़िता का चाचा बताने वाला शख्स लड़की से कथित तौर पर कहता सुनाई देता है कि वह अपने शरीर के निजी हिस्सों पर खरोंच के निशान बना ले। इतना ही नहीं, वह उसके साथ मौजूद अन्य लड़कियों से भी ऐसा ही करने की बात करता है।

ऑडियो में यह भी कहा जा रहा है कि मेडिकल जांच के दौरान यही बयान दिया जाए कि “यहां हाथ मारा, वहां हाथ मारा।” बातचीत सुनने पर ऐसा प्रतीत होता है कि लड़की को कथित रूप से यौन उत्पीड़न के झूठे निशान बनाने और उसी आधार पर बयान देने के लिए उकसाया जा रहा है। ऑडियो में बातचीत किस तरह आगे बढ़ती है, इसे सिलसिलेवार तरीके से सामने रखा गया है, जो मामले को और संवेदनशील बना देता है।

यह पूरा मामला वर्ष 2017 के उन्नाव रेप केस से जुड़ा है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को ट्रायल कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। सेंगर पिछले साढ़े सात साल से जेल में हैं। उन्होंने ट्रायल कोर्ट के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने 23 दिसंबर को उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगाते हुए उन्हें जमानत दे दी थी।

इसके बाद सीबीआई ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाते हुए कुलदीप सिंह सेंगर को नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 20 जनवरी के बाद तय की गई है। अब इस नए ऑडियो के सामने आने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या इससे मामले की दिशा बदलेगी या अंतिम सच अदालत की जांच के बाद ही सामने आएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News