कोविड-19 के कारण साल भर बंद रहने के बाद कश्मीर में खुले कक्षा नौ और 12 के स्कूल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 02, 2021 - 01:37 PM (IST)


श्रीनगर : कोविड-19 के कारण कश्मीर में लगभग एक साल तक स्कूल बंद रहने के बाद सोमवार से कक्षा नौ और 12 के स्कूल खुले। ज्यादातर सरकारी स्कूलों में छात्रों की 60 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति दर्ज की गई।

 

स्कूली शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जानकारी का मिलान करने के बाद सटीक आंकड़े पता चलेंगे। निजी स्कूलों में छात्रों की अधिक उपस्थिति देखी गई जहां सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए छात्रों को अलग अलग दिन बुलाने की व्यवस्था की गयी है ।

 

एक निजी स्कूल के कक्षा 10 के छात्र अहमद खान ने कहा, "हमारी कक्षा की क्षमता ४० है लेकिन सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के चलते आज केवल 20 छात्र ही आए थे।" माता पिता से लिखित सहमति लेकर आने वाले छात्रों को ही कक्षा में बैठने की अनुमति मिली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News