PM मोदी 12 अप्रैल को करेंगे जम्मू-कश्मीर का दौरा, उधमपुर में चुनावी रैली को करेंगे संबोधित
punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2024 - 07:53 AM (IST)
जम्मूः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के उधमपुर लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश प्रमुख रविंद्र रैना ने रविवार को यह जानकारी दी। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को उधमपुर में मतदान होना है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह लगातार तीसरी बार इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद कर रहे हैं। आम चुनाव सात चरणों में हो रहे हैं। रैना ने सिंह के समर्थन में प्रधानमंत्री की रैली की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए यहां पार्टी मुख्यालय में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक की अध्यक्षता की।
इस बीच, भाजपा के एक प्रवक्ता ने कहा कि निर्दलीय उम्मीदवार सचिन गुप्ता ने भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में उधमपुर लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है। उन्होंने रैना की उपस्थिति में यह घोषणा की।