सात फरवरी से पुणे में खुल जाएंगे सभी कक्षाओं के स्कूल
punjabkesari.in Saturday, Feb 05, 2022 - 01:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुणे जिले में सभी कक्षाओं के स्कूलों को सोमवार, 7 फरवरी से पूरे दिन नियमित घंटे खोलने की अनुमति दे दी गई है।
इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च(ICMR) के मुख्य महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर समीरन पांडा ने भी कहा है कि मार्च के पहले सप्ताह से तीसरी लहर का असर कम होने लगेगा। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र, दिल्ली और बंगाल में सबसे तेजी से मामले घटेंगे।