इमिग्रेशन पर पाक की चालबाज़ी! भारत लौटाए नागरिक, लेकिन नहीं खुला बॉर्डर गेट...

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 06:22 PM (IST)

नई दिल्ली: पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत में गुस्से की लहर दौड़ गई है। इस हमले में 26 निर्दोष भारतीयों की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। जवाबी कदम उठाते हुए भारत सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों के वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए और उन्हें 29 अप्रैल तक भारत छोड़ने का आदेश जारी कर दिया। लेकिन अटारी बॉर्डर पर वापसी के दौरान जो कुछ हुआ, उसने पाकिस्तान की मंशा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पाकिस्तान की साजिश? अटारी बॉर्डर पर दो घंटे तक इमीग्रेशन गेट बंद

पाकिस्तान लौट रहे नागरिकों के लिए भारत की तरफ से तमाम तैयारियां की गई थीं। जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा सुरक्षित रूप से लाए गए पाकिस्तानी नागरिकों की बसें सीमा तक पहुंच चुकी थीं, लेकिन पाकिस्तान की ओर से इमीग्रेशन गेट समय पर नहीं खोले गए। करीब दो घंटे तक पाक अधिकारियों ने गेट बंद रखे, जिससे सैकड़ों लोग तेज धूप में इंतजार करते रहे। इस दौरान अटारी बॉर्डर पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं।

पीएम मोदी का सख्त संदेश, सेना को दी गई खुली छूट

पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह एक्शन मोड में आ चुके हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उन्होंने सेना को "फ्री हैंड" दे दिया है। सरकार ने साफ कर दिया है कि अब भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकता है।

पाकिस्तान को डर सताने लगा! इस्लामाबाद और लाहौर नो-फ्लाई ज़ोन घोषित

भारत की सख्त प्रतिक्रिया से पाकिस्तान में खलबली मच गई है। संभावित हमले के डर से पाकिस्तान ने अपने दो बड़े शहर — इस्लामाबाद और लाहौर — को अस्थायी तौर पर नो-फ्लाई ज़ोन घोषित कर दिया है। 2 मई तक यहां पर कोई भी विमान उड़ान नहीं भर सकेगा। यह कदम पाकिस्तान की घबराहट और भारत की सैन्य तैयारियों के प्रति उसके डर को दर्शाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News