School Closed: इस राज्य में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद, जानिए किस वजह से आदेश हुआ जारी?
punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 10:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही बारिश और जगह-जगह जलभराव की समस्या को देखते हुए डीएम विशाख जी अय्यर ने 14 अगस्त को कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है।
राजधानी में जलभराव की समस्या
बीती देर रात लखनऊ में हुई तेज बारिश ने शहर के कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है। शक्तिनगर, कुर्मांचलनगर, सर्वोदयनगर, अर्जुनगंज और नरही, हजरतगंज जैसे पॉश इलाकों में भी सड़कों पर पानी भर गया है। यहां तक कि विधान भवन के गेट नंबर 7 के सामने भी जलभराव देखा गया जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई।
65 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग (IMD) ने यूपी के 75 में से 65 जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बरेली, शाहजहांपुर, मैनपुरी, इटावा, झांसी, ललितपुर, औरैया, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, जालौन, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज आदि शामिल हैं। विभाग ने चेतावनी दी है कि आज इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ और बहराइच समेत कई अन्य जिलों में बिजली गिरने की संभावना भी जताई है।