School Winter Holidays: इस राज्य में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, शीतकालीन अवकाश का ऐलान
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 04:47 PM (IST)
नेशनल डेस्क: राजस्थान में कड़ाके की ठंड दस्तक दे चुकी है और तापमान लगातार गिर रहा है। ऐसे में बच्चों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए शिक्षा विभाग ने इस साल भी शीतकालीन अवकाश की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है। इससे सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों विद्यार्थियों को राहत मिलेगी, वहीं स्कूलों में पढ़ाई का कैलेंडर भी पहले से ही स्पष्ट हो गया है।
25 दिसंबर से शुरू होगी छुट्टियां
शिक्षा विभाग द्वारा जारी वार्षिक शैक्षणिक कार्यक्रम के मुताबिक, सभी स्कूल 25 दिसंबर 2025 से बंद रहेंगे। यह अवकाश 5 जनवरी 2026 तक चलेगा। यानी विद्यार्थियों को कुल 12 दिनों की ठंडी छुट्टी मिलेगी। इससे पहले दिसंबर माह में केवल नियमित रविवारों को ही स्कूल बंद रहने वाले हैं।
6 जनवरी को फिर शुरू होंगी कक्षाएं
लंबे ब्रेक के बाद शिक्षण संस्थान 6 जनवरी 2026 को फिर खुलेंगे। छुट्टियों के खत्म होते ही बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों की रणनीति भी तेज की जाएगी और शिक्षक इस अवधि में आगामी सिलेबस की प्लानिंग करेंगे।
लगातार दूसरे साल बढ़ी छुट्टियों की अवधि
आम तौर पर राजस्थान में विंटर वेकेशन 31 दिसंबर तक रहता आया है। लेकिन पिछली साल की तरह इस बार भी अवकाश को 5 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। विभाग का कहना है कि पिछले वर्षों में अचानक बढ़ती सर्दी के कारण जिला प्रशासन को अलग से छुट्टी घोषित करनी पड़ती थी। इस बार पहले से ही अवधि बढ़ाकर बच्चों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की गई है।
अधिकारियों के अनुसार, प्रदेश में दिसंबर के अंत और जनवरी की शुरुआत में तेज सर्दी, घना कोहरा और न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट देखी जाती है। ऐसे हालात में बच्चों का सुबह स्कूल पहुंचना मुश्किल होता है। इसी वजह से इस बार छुट्टियों की तिथियां पहले ही तय कर दी गईं, ताकि अभिभावकों और स्कूलों दोनों को स्पष्टता मिल सके।
