School Holidays: स्कूली बच्चों की लग गई मौज! दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
punjabkesari.in Sunday, Nov 30, 2025 - 05:06 PM (IST)
नेशनल डेस्क: साल 2025 का आख़िरी महीना दिसंबर दस्तक देने वाला है, और जैसे ही कैलेंडर का पन्ना बदलेगा, बच्चों की उत्सुकता भी चरम पर पहुंच जाएगी। यह महीना हमेशा से छुट्टियों से भरपूर माना जाता है, खासकर उत्तर भारत में, जहां कड़ाके की ठंड के कारण कई राज्यों में दिसंबर से ही स्कूल बंद कर दिए जाते हैं। कई स्कूल क्रिसमस से पहले ही अवकाश देना शुरू कर देते हैं, जिससे बच्चों का इंतजार और भी रोमांचक हो जाता है।
नवंबर में छुट्टियां कम रहने के कारण बच्चे और अभिभावक दिसंबर की लंबी छुट्टियों का इंतजार करते रहे। दिल्ली व आसपास के जिलों में प्रदूषण की वजह से 5वीं तक की कक्षाएं हाइब्रिड मोड में चलती रहीं, जबकि कुछ स्कूलों ने परीक्षाओं के कारण छुट्टियां नहीं दीं। अब दिसंबर में 9 दिनों की तय छुट्टियों के साथ-साथ शनिवार और रविवार के अवकाश भी मिलेंगे। हालांकि हर स्कूल का हॉलिडे कैलेंडर अलग होता है, इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने स्कूल से दिसंबर 2025 की छुट्टियों की अंतिम सूची की पुष्टि अवश्य कर लें।
दिसंबर 2025 में सर्दियों की छुट्टियों के अलावा कई राष्ट्रीय और राज्य-विशिष्ट अवकाश भी शामिल हैं। देशभर में 7 और 14 दिसंबर को रविवार का अवकाश रहेगा। वहीं 19 दिसंबर को गोवा में गोवा मुक्ति दिवस, 24 दिसंबर को मेघालय और मिजोरम में क्रिसमस ईव, 25 दिसंबर को देशभर में क्रिसमस और 26 दिसंबर को मिजोरम व तेलंगाना में बॉक्सिंग डे मनाया जाएगा। इसके अलावा 27 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में स्कूल बंद रहेंगे।
उत्तर भारत में ठंड तेजी से बढ़ रही है। दिल्ली में लोग कड़कड़ाती सर्दी का इंतजार कर रहे हैं, जबकि मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा सहित कई राज्यों में तापमान पहले ही नीचे आने लगा है। मौसम को देखते हुए कई स्कूलों ने अपनी टाइमिंग में बदलाव किया है और अब ज्यादातर विद्यालय सुबह 8 या 9 बजे से शुरू हो रहे हैं। बच्चे विंटर वेकेशन 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, हालांकि सर्दियों की छुट्टियों की अवधि हर राज्य में तापमान और मौसम की स्थिति के अनुसार अलग-अलग तय की जाएगी।
