School Closed: कल इस राज्य में सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे, जानें बड़ी वजह
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 06:36 PM (IST)
नेशनल डेस्क: तमिलनाडु में लगातार हो रही भारी बारिश ने चेन्नई में एक बार फिर जलजमाव की स्थिति पैदा कर दी है। कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। बढ़ती परेशानियों को देखते हुए प्रशासन ने 2 दिसंबर को चेन्नई में सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक बाहर निकलने से बचें और मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट का पालन करें। भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना के चलते राहत और आपदा प्रबंधन टीमें चौकन्नी हैं और प्रभावित क्षेत्रों में लगातार नजर बनाए हुए हैं। खबर अपडेट की जा रही है...
