December School Holidays: बच्चों की बल्ले-बल्ले—पूरे दिसंबर स्कूल रहेंगे बंद, इस राज्य का बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 02:13 PM (IST)
नेशनल डेस्क: ठंड अपनी चरम सीमा पर पहुंचे इससे पहले छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पूरे दिसंबर स्कूल बंद रखने का बड़ा फैसला कर दिया है। अब पूरे दिसंबर स्कूलों में ताले लगे रहेंगे। बच्चों के लिए ये राहत की खबर है, जबकि अभिभावक और शिक्षक भी सर्दी के बीच इस लंबे ब्रेक को राहत की सांस की तरह देख रहे हैं।
कहां-कहां बंद रहेंगे स्कूल?
जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से घोषित winter vacation कश्मीर डिवीजन और जम्मू डिवीजन के विंटर ज़ोन, यानी पहाड़ी और अत्यधिक ठंड वाले इलाकों के सभी स्कूलों पर लागू होगी।
winter vacation का पूरा शेड्यूल
प्रशासन ने क्लास के आधार पर अलग-अलग छुट्टियों की अवधि तय की है:
प्री-प्राइमरी (बालवाटिका)
➤ 26 नवंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक
(सबसे लंबी छुट्टी—पूरे दिसंबर सहित 3 महीने)
कक्षा 1 से 8
➤ 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक
(पूरे दिसंबर भर स्कूल बंद)
कक्षा 9 से 12
➤ 11 दिसंबर 2025 से 22 फरवरी 2026 तक
(दिसंबर के पहले 10 दिनों के बाद छुट्टियाँ शुरू होंगी)
ठंड में सुबह जल्दी उठने और जमा देने वाली हवाओं में स्कूल पहुंचने की चिंता से बच्चों को तो छुटकारा मिला ही है, साथ ही माता-पिता और शिक्षकों को भी सर्दियों में थोड़ी राहत मिली है। छुट्टियाँ शुरू होते ही बच्चों की मस्ती दोगुनी हो गई है।
