अगस्त में छुट्टियों की भरमार... 9, 10, 15, 16, 17 और 26 को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और दफ्तर
punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 01:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगस्त 2025 में त्योहारों की भरमार रहने वाली है, जिससे लोगों को लंबी छुट्टियों का अवसर मिलेगा। रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और हरितालिका तीज जैसे प्रमुख पर्व इस माह को खास बनाएंगे। ऐसे में छुट्टियों की योजना बनाने वालों के लिए यह महीना बेहतरीन साबित हो सकता है।
अगस्त की शुरुआत ही 3 तारीख को रविवार से होगी। इसके बाद 9 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व शनिवार को मनाया जाएगा। अगले दिन यानी 10 अगस्त को रविवार होने के कारण दो दिन की लगातार छुट्टी मिलना तय है।
स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगी तीन दिन की छुट्टी
15 अगस्त, शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस है। इसके अगले दिन 16 अगस्त को शनिवार है, जब कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। वहीं, 17 अगस्त को फिर रविवार पड़ेगा। इस तरह 15, 16 और 17 अगस्त को लगातार 3 दिन की छुट्टी का लाभ मिलेगा।
हरितालिका तीज पर रहेगा स्थानीय अवकाश
26 अगस्त को हरितालिका तीज का पर्व है, जो विशेष रूप से गोंडा जिले में बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। इस अवसर पर खरगूपुर स्थित पांडवकालीन पृथ्वी नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। यहां सरयू नदी से जल लेकर करीब 42 किलोमीटर की यात्रा कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाता है। प्रशासन को इस आयोजन के लिए 72 घंटे तक रूट डायवर्जन सहित अन्य सुरक्षा इंतज़ाम करने पड़ते हैं। इस दिन जिले में स्थानीय अवकाश घोषित रहता है। हालांकि, अन्य जिलों में स्थानीय पर्वों के आधार पर छुट्टियों में भिन्नता हो सकती है।
स्वास्थ्य सेवाएं रहेंगी चालू
गोंडा की मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक, सार्वजनिक अवकाश के दिन सरकारी कार्यालय बंद रहते हैं, लेकिन आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं पूर्व की भांति जारी रहेंगी। हरितालिका तीज के अवसर पर विशेष रूप से स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई जाती है।