फिर दहशत में दिल्ली: एक बार फिर दो स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 08:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला पश्चिम विहार इलाके के रिचमंड ग्लोबल स्कूल और रोहिणी सेक्टर 3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल से सामने आया है जिन्हें बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
5 दिन में 12 स्कूल और 1 कॉलेज निशाने पर
यह चौंकाने वाली बात है कि पिछले पांच दिनों में दिल्ली में अब तक 12 स्कूलों और 1 कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इन धमकियों ने न केवल स्कूलों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है बल्कि सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।
यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra में आफत की बारिश, भूस्खलन से महिला श्रद्धालु की मौत, सैकड़ों तीर्थयात्री फंसे
इससे पहले भी सोमवार को 2 और मंगलवार को 3 स्कूलों को ईमेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। हालाँकि पुलिस और बम निरोधक दस्तों द्वारा गहन जाँच के बाद किसी भी स्कूल में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली थी।
जांच जारी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
धमकियों की जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। स्कूलों को खाली कराया गया और परिसर की बारीकी से तलाशी ली जा रही है। इन धमकियों के पीछे कौन है और इनका मकसद क्या है यह जानने के लिए पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। इन लगातार मिल रही धमकियों ने दिल्ली में अभिभावकों और छात्रों के बीच चिंता बढ़ा दी है।