दरवाजा खोला...बेटी चारों लड़कों के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली, मां ने चारों को कमरे में बंद किया, किया पुलिस को फोन...
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 07:34 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक नाबालिग लड़की के साथ घटी घटना ने सोशल मीडिया की दुनिया के खतरनाक पहलुओं को उजागर कर दिया है। मामला उस समय सामने आया जब 16 साल की एक लड़की के फ्लैट पर उसका इंस्टाग्राम पर बना दोस्त अचानक पहुंच गया। हैरानी की बात ये थी कि वह अकेला नहीं था—उसके साथ तीन और लड़के भी थे।
क्या हुआ था?
रविवार को लड़की की मां कुछ देर के लिए बाजार गई थीं। घर पर अकेली बेटी को पाकर इंस्टाग्राम फ्रेंड अपने तीन साथियों के साथ फ्लैट में घुस गया। रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की ने उन्हें बाहर रहने को कहा, लेकिन चारों जबरन अंदर आ गए। इसके बाद उन्होंने बारी-बारी से नाबालिग से कथित गैंगरेप किया।
मां की अचानक वापसी
लड़की की मां जब बाजार से लौटीं तो फ्लैट का दरवाजा खुला मिला। उन्हें शक हुआ और जैसे ही वह अंदर पहुंचीं, कमरे से अजीब आवाजें सुनाई दीं। जब उन्होंने दरवाजा खोला तो बेटी चारों लड़कों के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली। मां ने होश में आते ही शोर मचाया, बेटी को बाहर निकाला और लड़कों को कमरे में बंद कर पुलिस को फोन कर दिया।
लेकिन तब तक...
सोसायटी के कुछ लोगों ने पुलिस के आने से पहले ही चारों लड़कों को कमरे से निकालकर मौके से भगा दिया। हालांकि, पीड़िता ने सभी की पहचान कर ली है और पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस का क्या कहना है?
गाजियाबाद के कविनगर एसीपी भास्कर वर्मा के अनुसार: पीड़िता कक्षा 9वीं की छात्रा है। आरोपी भी स्कूली छात्र हैं – 9वीं, 10वीं और 11वीं कक्षा में पढ़ते हैं। एक आरोपी लड़की का इंस्टाग्राम फ्रेंड था। सभी लड़कों की पहचान हो चुकी है, जांच जारी है। मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है, आगे की कार्रवाई बयान और साक्ष्यों पर निर्भर होगी।
दूसरी दुखद घटना
इसी दिन यूपी के बुलंदशहर से भी एक बेहद दुखद मामला सामने आया, जहां 14 वर्षीय गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला पहले से दर्ज था, लेकिन मुख्य आरोपी अब तक फरार है।