Heavy Rain Alert: दिल्ली से केरल तक 15 से ज्यादा राज्यों में भीषण बारिश की चेतावनी, IMD का अलर्ट जारी
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 09:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के कई हिस्सों में मॉनसून अब पूरे जोर पर है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 18 जुलाई से 23 जुलाई तक लगातार बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। इस दौरान देश के 15 से ज्यादा राज्यों में तेज बारिश, गरज और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। दिल्ली, यूपी, राजस्थान से लेकर केरल, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र तक कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। देश की राजधानी दिल्ली में 18 जुलाई से लगातार बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए दिल्ली में अलर्ट जारी कर दिया गया है और 23 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई गई है।
उत्तर भारत: यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल में बारिश का कहर
उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 18 से 23 जुलाई के बीच लगातार बारिश के आसार हैं। इन पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन और बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है, इसलिए सतर्कता बेहद जरूरी है।
दक्षिण भारत: केरल और कर्नाटक में बहुत भारी बारिश का अनुमान
केरल में 18 से 20 जुलाई के दौरान कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश (21 सेमी या उससे अधिक) हो सकती है। इसी तरह दक्षिण कर्नाटक में भी 18 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और लक्षद्वीप में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण भारत में अगले 5 दिनों तक तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा) भी चल सकती हैं।
पूर्वी और मध्य भारत: मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी
पूर्वी और मध्य भारत में भी बारिश से हालात बिगड़ सकते हैं। 18 जुलाई को मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद 21 से 23 जुलाई के बीच छत्तीसगढ़ में और 20 से 23 जुलाई के बीच बिहार में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही पश्चिम बंगाल, ओडिशा और सिक्किम में भी 19 से 23 जुलाई तक रुक-रुक कर तेज बारिश हो सकती है।
गोवा और महाराष्ट्र में भी बारिश का हाई अलर्ट
गोवा में 18 से 23 जुलाई के बीच कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में 18 जुलाई को जबकि मध्य महाराष्ट्र में 20 से 23 जुलाई तक बारिश का अनुमान है। इन क्षेत्रों में भी जलभराव और बिजली गिरने जैसी घटनाओं की संभावना है।
पूर्वोत्तर भारत में लगातार बारिश की संभावना
पूर्वोत्तर भारत के सभी राज्यों में अगले सात दिनों तक लगातार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा है कि इन इलाकों में गरज के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। स्कूलों और प्रशासनिक इकाइयों को भी समय रहते आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
आईएमडी की सलाह: सतर्क रहें, सुरक्षित रहें
भारतीय मौसम विभाग ने सभी नागरिकों और स्थानीय प्रशासन को अलर्ट रहने और मौसम से जुड़ी अपडेट्स पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है। पहाड़ी और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को खासतौर पर सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि भारी बारिश के चलते भूस्खलन, जलभराव और सड़क बंद होने जैसी समस्याएं सामने आ सकती हैं।