इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ का दफ्तर सील, जानिए खबर की असल सच्चाई

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 11:02 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देकर सभी को आश्चर्यचकित करने वाले जगदीप धनखड़ ने अपना सामान पैक करना शुरू कर दिया है और वह जल्द ही उपराष्ट्रपति एन्क्लेव खाली करेंगे। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

धनखड़ पूर्व उपराष्ट्रपति होने के नाते सरकारी बंगले के हकदार हैं। सूत्रों ने बताया कि धनखड़ दंपति ने मंगलवार को अपना सामान पैक करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही सरकारी आवास को खाली करेंगे। धनखड़ (74) पिछले साल अप्रैल में संसद भवन परिसर के पास चर्च रोड पर नवनिर्मित उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में स्थानांतरित हो गए थे। 

उपराष्ट्रपति एन्क्लेव का निर्माण सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना के तहत किया गया था। वह लगभग 15 महीने तक उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में रहे। शहरी विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा, ‘‘उन्हें (धनखड़ को) लुटियंस दिल्ली या किसी अन्य क्षेत्र में टाइप-8 बंगला देने की पेशकश की जाएगी।'' टाइप-8 बंगला आमतौर पर वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों या राष्ट्रीय दलों के अध्यक्षों को आवंटित किया जाता है। धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए सोमवार को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। 


इस बीच, केंद्र सरकार की मीडिया शाखा पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने उन दावों को खारिज कर दिया कि उपराष्ट्रपति के आधिकारिक आवास को सील कर दिया गया है और धनखड़ से इसे खाली करने के लिए कहा गया है। 

पीआईबी ने ‘एक्स' पर एक फैक्ट चेक पोस्ट में कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से दावा किया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति के आधिकारिक आवास को सील कर दिया गया है और पूर्व उपराष्ट्रपति से तुरंत अपना आवास खाली करने के लिए कहा गया है। ये दावे फर्जी हैं।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News